Weather Update: उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. इसकी वजह से देश की अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, इसका असर उड़ानों पर भी देखने को मिला है. जबकि कई राज्यों में कड़ाके ठंड की वजह से स्कूल भी बंद कर दिए गए.


बुधवार देर रात जब घने कोहरे ने रेलवे ट्रैक और रनवे पर अपनी दस्तक दी तो ट्रैफिक के इन दोनों संसाधनों पर की रफ्तार धीमी पड़ गई. आवाजागी करने वाले कम से कम 200 विमान देरी से संचालित हुए. इनमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा लंबी दूरी की कम से कम 100 ट्रेनें 2 से 10 घंटे देरी से चल रही हैं. इनमें दिल्ली आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.


फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर


बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 86 फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं. वहीं अन्य राज्यों से आने वाली 70 फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं. इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो 56 से ज्यादा ऐसी फ्लाइट्स रहीं दो देरी का शिकार हुईं. सुबह के समय तो बहुत ही मुश्किल से विमान की आवाजाही शुरू कराई जा सकी. साथ ही 21 से ज्यादा विमानों को कैंसिल कर दिया गया.


देर से पहुंच रहीं ट्रेनें


कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला. अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं. सुबह के समय तो आउटर पर ट्रेनें कतार में खड़ी हुई पाईं गईं. कानपुर-नई दिल्ली, भुवनेश्वर-नई दिल्ली, प्रयागराज-नई दिल्ली, देहरादून-दिल्ली, जम्मूतवी-अजमेर, जबलपुर-निजामुद्दीन, मुरादाबाद-दिल्ली, रीवा एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली, सत्याग्रह, वैशाली, सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, अजमेर-श्रीमाता वैष्णव देवी, हावड़ा-कालका समेत 125 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से पहुंचीं.


कड़ाके की ठंड का असर स्कूलों पर भी


इसके अलावा कड़ाके की ठंड की वजह से कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया. ठंड के प्रकोप देखते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 13 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं. लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, परिषदीय और अन्य स्कूलों में पहले घोषित अवकाश पहले की तरह रहेगा और जिन स्कूलों में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक छुट्टी घोषित नहीं है उनके लिए यह आदेश प्रभावी होगा. पंजाब में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: Weather Update: माइनस 5 डिग्री हुआ कश्मीर का पारा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में जमाने वाली ठंड, कब मिलेगी राहत, जानें