मुंबई: ताज लैंड्स होटल से 24 साल के युवक ने 19वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

मुंबई: मुंबई में कल देर रात ताज लैड्स एंड होटल से एक 24 साल के छात्र ने 19वीं मंजिल से कूदकर आतमहत्या कर ली. पुलिस को होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है.
24 साल के अर्जुन भारद्वाज ने कल रात मुंबई के बांद्रा के 5 स्टार होटल ताज लैंड्स एंड की 19वीं मंजिल से कूदकर जान दे है. पुलिस का कहना है कि उन्हें अर्जुन के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने लिखा कि वो एक ड्रग एडिक्ट है और वो अब और जिंदा नहीं रहना चाहता.
सुसाइड लिखने के बाद उसने 19वीं मंजिल में होटल के कमरे का शीशा तोड़कर कूद गया. हैरानी की बात ये है कि उसने सुसाइड करते वक्त फेसबुक लाइव का भी इस्तेमाल किया.
अर्जुन मुंबई के विले पार्ले के नरसी मोनजी कॉलेज में पढ़ता था. अर्जुन के पिता बेंगलूरू में बिजनेसमैन है. अर्जुन ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट के साथ-साथ एक वीडियो भी बनाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

