चेन्नई: डीएमके ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि के निधन से सदमा लगने से 248 पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और पार्टी ने उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. लंबी बीमारी के बाद सात अगस्त को द्रमुक के दिग्गज नेता एम करुणानिधि का यहां एक निजी अस्पातल में निधन हो गया था.

पार्टी की आम परिषद की बैठक में पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है, ''करुणानिधि के स्वास्थ्य खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने और बाद में उनकी मौत के बारे में जानकारी मिलने के बाद 248 पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. उनकी मौत पर संवेदना प्रकट करते हुये आम परिषद ने उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये यानि कुल 4.96 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया है.’’

एम के स्टालिन बने DMK के नए अध्यक्ष

एमके स्टालिन को तमिलनाडु की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मंगलवार को पार्टी की जनरल काउंसलिंग बैठक में ये फैसला लिया गया. 65 साल के स्टालिन ने अपने पिता और दिवंगत नेता एम करूणानिधि की जगह ली है और अब  वो पार्टी के नए सर्वे-सर्वा बन गए हैं. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और साल 2017 में करूणानिधि की तबीयत खराब होने के उन्हें कारण कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.

करूणानिधि के बड़े बेटे अलागिरी को साल 2014 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के कारण पार्टी से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद स्टालिन को ही करूणानिधि का सबसे करीबी और पार्टी के नए अध्यक्ष के तौर पर देखा जाने लगा था. साल 2017 में उनको कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाना भी इस बात पर मुहर की तरह साबित हुआ.

यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने शुरू किया 2022 तक भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने का मिशन


क्या चुनाव की वजह से AAP नेता आतिशी मार्लेना ने बदला नाम?


नीतीश के 'सुशासन' की पोल खोल रहे हैं लड़कियों से छेड़खानी के ये Viral वीडियो


महंगे पेट्रोल-डीजल की आग से राहत नहीं, पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ