1. लोकसभा मे तीन तलाक बिल पास हो गया. बिल के समर्थन में 303 और विरोध में 82 वोट पड़े. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कानून को जरूरी बताया. असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध करते हुए कहा कि इस्लाम में शादी जन्म-जन्म का साथ नहीं है.https://bit.ly/32OS9Ll यह एक कॉन्ट्रैक्ट है. जेडीयू ने बिल के विरोध में सदन से वॉक आउट किया.https://bit.ly/2JPUrCh
2. सपा सांसद आजम खान ने अब लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.https://bit.ly/2K37ZcM उधर आजम खान को रामपुर की एसडीएम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मौलाना मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे सार्वजनिक मार्ग से अनाधिकृत कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं. आजम खान को क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार की भरपाई करनी होगी.https://bit.ly/2Yxav4o
3. संसद का मौजूदा सत्र 7 अगस्त तक बढ़ाया गया है. संसद में लंबित पड़े कामकाज के चलते सरकार ने ये फैसला किया है . 15 जून से शुरू हुआ संसद का वर्तमान सत्र पहले से तय समय के मुताबिक 26 जुलाई को समाप्त होने वाला था. यह सत्र पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा कामकाज करने वाला सत्र बन गया है.https://bit.ly/2JSbx2F
4. देश में बच्चों के साथ यौन अपराध के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन जिलों में इस तरह के लंबित मामलों की संख्या 100 से ज्यादा है, वहां 60 दिनों के भीतर विशेष पॉक्सो कोर्ट बनाए जाएं. इन अदालतों के गठन का खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी. ये अदालतें सिर्फ बच्चों के साथ यौन अपराध के मामलों की सुनवाई करेंगी.https://bit.ly/2Yh2Frd
5. लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के लिए अपनी सेवाएं देंगे. वह गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करेंगे. https://bit.ly/2SCTPTq