नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया ने सत्र 2020-2021 के आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. एग्ज़ीक्यूटिव काउंसिल (Executive Council) की मीटिंग में तय किया गया कि इस बार भी जामिया में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही होगा. इस बार जामिया में दाखिले के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.


जामिया से मिली जानकारी के मुताबिक सत्र 2020-21 में दाखिला के लिए जामिया में स्नातक, परास्नातक व पीएचडी पाठ्यक्रमों की तकरीबन 6700 सीटों (स्नातक व परास्नताक की 6451 व पीएचडी की तकरीबन 250 सीटें) हैं. इन सभी पाठ्यक्रमों की सीटों के लिए इस बार कुल 170992 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें  इस तरह स्नातक, परास्नातक व पीएचडी की एक सीट के लिए 25 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.


जामिया में आवेदन का ग्राफ

स्नातक, परास्नातक, पीएचडी के लिए प्राप्त आवेदन-170992

आवासीय कोचिंग के लिए प्राप्त आवेदन -10113

एनआरआई श्रेणी से आवेदन- 360

विदेशी छात्र कोटे से आवेदन -120

खेल कोटे से प्राप्त आवेदन -568


जामिया में पिछले तकरीबन 2 साल में 32 हज़ार आवेदन बढ़े हैं. जामिया में दाखिले के लिए छात्रों के बीच दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और आवेदन की बढ़ती संख्या इसकी गवाही दे रही है. इस सत्र में जहां स्नातक, परास्नताक, पीएचडी की सीटों के लिए कुल 170992 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें सर्टिफिकेट व डिप्लोमा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या शामिल नहीं हैं. वहीं सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए सभी पाठ्यकमों के लिए तकरीबन 1 लाख 53 हज़ार आवेदन प्राप्त हुए थे. जो इस साल तकरीबन 17 हज़ार ज़्यादा है. वहीं सत्र 2018-2019 में तकरीबन 1 लाख 35 हज़ार आवेदन आए थे.


कोरोना की वजह से लगातार जामिया में एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन की तिथि लगातार बढ़ती जा रही थी.  जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर एडमिशन करें लेकिन जामिया की एग्जीक्यूटिव कॉउन्सिल ने मीटिंग कर के यह फैसला किया कि जामिया में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम से ही होगा. कब और कैसे यह एंट्रेंस एग्जाम कराया जाएगा इसकी घोषणा जल्द ही यूनिवर्सिटी की तरफ से की जाएगी.