उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन अब कोराना पॉजिटिव के मामले में भी लगातार ऊपर निकलती जा रही है. अभी तक 25 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से पांच लोगों की मौत भी हो गई है.


मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट के मामले में उज्जैन का नाम भी शामिल हो गया है. इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन कोरोना पॉजिटिव मामलों में तीसरे नंबर पर आ गया है. सोमवार को सात पॉजिटिव मरीज उज्जैन के सामने आए. बता दें कि मध्य प्रदेश में में कोरोना पॉजिटिव की पहली मौत भी उज्जैन में ही हुई थी. उज्जैन की राबिया बी ने दम तोड़ दिया था.


इसके बाद से ही लगातार पॉजिटिव मरीजों का आने का सिलसिला जारी है. उज्जैन में अभी तक 25 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि राबिया बी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं लेकिन यहां आंकड़ा बढ़ रहे मरीजों की तुलना में काफी कम है.


ये भी पढ़ें


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने तेल समझौते के लिए रूस के राष्ट्रपति और सऊदी के क्राउन प्रिंस को कहा शुक्रिया