भारत में अबतक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 25 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारत ने 25 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक देने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है.
बयान के मुताबिक, 18 से 44 साल आयु वर्ग में 18,45,201 लोग पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 1,12,633 लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार शाम सात बजे तक देश में कोविड-19 की 25,28,78,702 खुराकें दी जा चुकी हैं. वहीं, अब तक 1,00,47,057 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, जबकि 69,62,262 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की दूसरी खुराक ले चुके हैं.
लव अग्रवाल ने दी ये बड़ी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "4 मई को देश में 531 ऐसे जिले थे, जहां हर दिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, वहीं, अब ऐसे जिलों की संख्या सिर्फ 196 है." उन्होंने आगे कहा, "हम वैक्सीन देने के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं. अब हमारा लक्ष्य है कि सबको वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर लगे. देश में 3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8 फीसदी था, अब रिकवरी रेट 94.9 फीसदी हो गई है."
ये भी पढ़ें-
गोवा सरकार कोरोना मृत्यु दर में कमी के लिए देगी Ivermectin की दवा, WHO ने ऐसा न करने की दी चेतावनी
दिल्ली में अगले हफ्ते से खुल सकते हैं सैलून और वीकली बाजार, व्यापारियों ने केजरीवाल सरकार से की मांग