अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं और अब वो सरकार बनाने जा रही है. माना जा रहा है कि 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. बीजेपी ने जीत हासिल करने के तुरंत बाद साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक दल की बैठक में किया जाएगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: कहीं एक लाख तो कहीं 170 वोटों से मिली जीत
हालांकि बहुत हद तक विजय रूपाणी को ही दोबारा सीएम की कुर्सी सौंपी जा सकती है और नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बताया जा सकता है. जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुलाकात में ही शपथ ग्रहण का दिन तय हुआ है.
गुजरात और हिमाचल में जीतने के बाद 2019 का प्लान बनाने में जुटी बीजेपी
दरअसल 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म हुआ था. शायद यही वजह है कि बीजेपी इस दिन को शपथ ग्रहण के लिए चुन सकती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 150 सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन 99 सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं, हालांकि वोट शेयर से बीजेपी खुश है.