गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति सोमवार को और भी गंभीर हो गई. राज्य के 33 जिलों में से 25 जिले सोमवार को बाढ़ की चपेट में आ गए. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. असम में ब्रह्मपुत्र समेत सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
प्राधिकरण के अनुसार डिब्रूगढ़ में दो और बारपेटा और ग्वालपारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की बाढ़ के कारण जान चली गई. वहीं धेमाजी, लखीमपुर, उदालगिरि, चिरांग, दर्रांग, नालबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, ग्वालपारा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), मोरीगांव, होजाई, नगांव, गोलाघाट, जोरहट, मजूली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिमी कर्बी आंगलोंग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
बारपेटा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
राज्य में बाढ़ की सबसे अधिक मार बारपेटा पर पड़ी है, जहां तीन लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. दक्षिण सालमारा में 1.95 लाख, नालबारी में 1.17 लाख और मोरीगांव और धेमाजी जिले में एक -क लाख लोग बाढ़ से बेहाल और परेशान हैं. ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं.
सरकार के मुताबिक अभी तक राज्य में 2,071 गांव बाढ़ के कारण डूबे हुए हैं जबकि 68 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैली फसल को इससे नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-
अनलॉक 2: शिक्षण संस्थान-सिनेमाघर रहेंगे बंद, घरेलू उड़ानों-ट्रेन सेवाओं का होगा विस्तार
रथ यात्रा वापसी उत्सव के दौरान पुरी में आज रात से दो दिन के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा