J&K: पुलवामा में पूर्व सैनिक पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली, मौके पर हुई मौत
जम्मू-कश्मीर से खबर आई है कि पूर्व सैनिक आशिक अहमद को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में आतंकवादियों ने पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की बुधवार को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान आशिक अहमद नायक के तौर पर हुई है.
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध माने जा रहे आतंकवादियों ने पिंगलीना इलाके में नायक पर गोली चला दी. इसी इलाके में 18 फरवरी को मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय नायक सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री (जाकली) में शामिल हुआ था लेकिन प्रशिक्षण का सामना नहीं कर पाने के बाद पिछले साल सितंबर में वह सेना छोड़ चुका था. उन्होंने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला
14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतिपुरा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमला किया गया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने मुहंतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को वायुसेना की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया था. इसके अलावा भारतीय सेना ने इस हमले के मास्टरमाइंड समेत कई आतंकियों का जम्मू कश्मीर में सफाया कर दिया.
सुरक्षा बल जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को चुन चुन कर मार रहे हैं. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 21 दिन में 18 खूंखार आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पुलवामा में सीआरपीएफ अटैक के मास्टरमाइंड मुदासिर अहमद खान और हमले के लिए कार देने वाले सज्जाद समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. सेना के मुताबिक 23 साल का मुदासिर पुलवामा का रहने वाला था और पेशे से इलेक्ट्रिशियन था.
यह भी देखें