जम्मू: करीब 5 महीने बाद 16 अगस्त से शुरू हुई श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा के लिए रोज़ाना देशभर के 250 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इन यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के मुताबिक, 16 तारीख को जब श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 5 महीने बाद शुरू हुई थी, तो श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन देश के अन्य राज्यों से मात्र 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों की अनुमति दी थी, लेकिन अब देशभर से रोज़ाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आने की अनुमति दी जाएगी.
26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक देशभर के श्रद्धालु फिलहाल 26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जो यात्री हेलीकॉप्टर की सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वो यात्री भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश के अन्य राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पहले किये गए कोरोना टेस्ट को भी मान्य किया है, जिसका मतलब है कि अगर देश के अन्य राज्यों से आ रहे श्रद्धालु 48 घंटे पहले किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लाते हैं तो ऐसे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बिना रुकावट भेजा जाएगा. लेकिन, बोर्ड ने साफ किया है कि रैंडम टेस्टिंग के लिए किसी भी यात्री का टेस्ट कटरा से भवन तक कहीं भी किया जा सकता है.