2500 करोड़ के ड्रग्स का मामला: 10 दिन पहले ही फरीदाबाद में बतौर किरायेदार रहने आए थे ड्रग डीलर गुरप्रीत और गुरजोत
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद सेक्टर 65 स्थित एनएसजी सोसायटी में दबिश देकर 2 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद करने का दावा किया है. दिल्ली पुलिस ने 352 किलो हेरोइन जब्त की है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो गुरप्रीत और गुरजोत को फरीदाबाद के सेक्टर 65 में स्थित एनएसजी सोसायटी से पकड़ा गया है. इन दोनों के पास से 351 किलो हेरोइन बरामद की गई है. सबसे बड़ी बात ये सामने निकल कर आई है कि ये दोनों ड्रग डीलर लगभग 10 - 15 दिन पहले ही इस सोसाइटी में बतौर किरायेदार रहने के लिए आए थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद सेक्टर 65 स्थित एनएसजी सोसायटी में दबिश देकर 2 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है. इसी सोसाइटी में लगभग एक से डेढ़ महीने से सफेदी का काम कर रहे एक शख्स का कहना है कि 2 से 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस की टीम इस सोसाइटी में पहुंची थी और चौथे माले पर स्थित फ्लैट में रहने वाले दो लोगों को पकड़ कर अपने साथ ले गई थी.पार्किंग एरिया में उनकी दो कार खड़ी थी, जिनके अंदर से काफी सारा सामान बरामद किया गया था. शख्स का कहना है कि सामान में क्या था, उसकी जानकारी नहीं है. लेकिन दिल्ली पुलिस के 10 से 15 लोग यहां पर आए थे. उनके साथ कोई और भी था, जिसके बताने पर ही पुलिस ने यहां पर रेड की थी.
फरीदाबाद सेक्टर 65 स्थित एनएसजी सोसायटी की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में गुरप्रीत और गुरजोत लगभग 10 से 15 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे. दोनों बतौर किरायेदार इस फ्लैट में रह रहे थे. हमने जब इस सोसाइटी के केयर टेकर से बात की तो उसने ऑन कैमरा बात करने से इंकार कर दिया. हालांकि उसने बताया कि दोनों लोग पहले फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में रहते थे. 10-15 दिन पहले ही बतौर किराएदार इस फ्लैट में रहने के लिए आए थे. हम लोगों ने भी कोई ज्यादा बातचीत इनसे नहीं की थी. दोनों ही हर दूसरे - तीसरे दिन अपनी गाड़ी से पंजाब जाया करते थे. इसके अलावा जो भी सामान इनकी गाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है, वह सामान उनकी गाड़ी में ही रहता था. कभी इन लोगों ने सामान गाड़ी से बाहर नहीं निकाला. निकाला होता तो शायद किसी की नज़र में आता और शायद किसी को इसकी भनक भी लग जाती है.
फरीदाबाद सेक्टर 65 स्थित एनएसजी सोसायटी वही सोसाइटी है, जहां से दिल्ली के स्पेशल सेल ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 351 किलो हेरोइन जब्त की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई हजार करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. दोनों ड्रग डीलर इसी सोसाइटी की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में बतौर किराएदार रह रहे थे. इस सोसाइटी में अधिकतर लोग डिफेंस यानी सेना या अर्धसैनिक बल के हैं. अधिकतर फ्लैट खाली हैं और इनमें किराएदार कहते हैं. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फरीदाबाद पुलिस भी यहां पर आ कर छानबीन कर रही है.