COVID 19 Updates: केरल में आज आए कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले, 177 मरीजों की मौत
COVID 19 Updates: केरल में आज कोरोना के 25 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 177 मरीजों जान भी चली गई.
![COVID 19 Updates: केरल में आज आए कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले, 177 मरीजों की मौत 25010 new COVID cases and 177 deaths reported Says Kerala CM Pinarayi Vijayan COVID 19 Updates: केरल में आज आए कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले, 177 मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/49a7e38de5445a142341870e615e26a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala COVID 19 Updates: केरल में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. शुक्रवार को शाम के करीब छह बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,010 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 177 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 23,535 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में अब तक 43,34,704 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 22,303 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण दर 1.53 पर पहुंच गई. विभाग ने बताया कि सबसे अधिक त्रिशूर जिले में कोविड-19 के 3,226 नये मरीज सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 3,034 और मलप्पुरम में 2,606 नए मामले सामने आए.
कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच राज्य सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है. सीएम पिनरई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि हम स्कूल खोलने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. एक्सपर्ट से सलाह ली जा रही है.
केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए थे और 125 मौतें हुई थी. इससे एक दिन पहले बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नए मामले सामने आए थे और 181 मरीजों की मौत हुई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर नहीं गई है. गुरुवार को मंत्रालय ने कहा था कि पिछले हफ्ते सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 68.59 प्रतिशत केरल से थे.
वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को भेजा जाएगा छुट्टी पर, पंजाब सरकार का फरमान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)