पुणेः देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आएं हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,504 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है.


अब तक हुई 9 हजार से ज्यादा की मौत


उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,341 तक पहुंच गई. जिले में सामने आए नए मामलों में 1,352 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में जबकि 633 पिंपरी-चिंचवाड में सामने आए. जिले में बुधवार को 1,335 लोग संक्रमण मुक्त हुए. पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि फरवरी की शुरुआत में पुणे निगम क्षेत्र में केवल 1,300 उपचाराधीन मामले थे जोकि फिलहाल 7,000 तक पहुंच गए हैं.


दुनियाभर में 12 करोड़ के पास पहुंचा आंकड़ा


बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैला है. अभी तक कोरोना वायरस के कारण कुल 11 करोड़ 85 लाख 80 हजार 301 लोगों संक्रमित पाया गया है. जिसमें से 9 करोड़ 41 लाख 88 हजार 185 कोरोना संक्रमितों का इलाज सफल रहा है, वहीं, वर्तमान में 2 करोड़ 17 लाख 62 हजार 16 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है. दुनियाभर में 26 लाख 30 हजार 100 लोगों को मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है.


देशभर में एक करोड़ से ज्यादा मामले


वहीं, भारत में अभी तक 1 करोड़ 12 लाख 84 हजार 285 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसमें से अभी तक 1 लाख 58 हजार 213 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है. वहीं 1 करोड़ 9 लाख 35 हजार 709 से ज्यादा लोगों का सफल इलाज हुआ है. वहीं, वर्तमान में एक लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात


महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानिए क्या हो सकती है अब एंट्री टिकट