(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 122 लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 2560 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 122 लोगों ने इस महामारी से पिछले 24 घंटों में अपनी जान गंवा दी.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मौत हैं. इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2560 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी करके कहा कि दिन में राज्य के अस्पतालों से 996 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिली जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अभी तक 32,329 हो गई है. विभाग ने कहा कि राज्य में अब ऐसे मरीजों की संख्या 39,935 है जिनका अभी उपचार चल रहा है. राज्य में कुल चार लाख 97 हजार 276 सैंपल की जांच की गई है.
वहीं बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,276 नए मामले सामने आए जिससे मुंबई में कुल मामले बढ़कर 43,262 हो गए. वहीं 49 और मौतें होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,417 हो गई.
बीएमसी के मुताबिक मुंबई में पिछले 24 घंटे में कुल 259 मरीजों को ठीक होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई. जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,472 हो गई. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,373 है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में टूटा कोरोना के पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1513 नए केस कोरोना काल में PPE बना मुसीबत, AIIMS में नर्सों का प्रदर्शन, ड्यूटी के घंटे कम करने की मांग