1. आज शाम बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. येदियुरप्पा सोमवार को बहुमत साबित कर सकते हैं.https://bit.ly/2SH7Sas


2. सपा सांसद आजम खान के बयान पर हंगामा जारी है. माफी नहीं मांगने की स्थिति में आजम खान को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला मौजूदा सत्र से निलंबित कर सकते हैं. आज सर्वदलीय बैठक में ओम बिरला को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया. इस बैठक में स्पीकर बिरला के साथ ही बीएसपी सांसद दानिश अली, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता कनिमोझी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और टीडीपी सांसद जयदेव गाला शामिल हुए.https://bit.ly/32SZDNg

3. हाल ही में 49 बड़ी हस्तियों ने देश के प्रधानमंत्री को भीड़ की हिंसा को रोकने को लेकर खत लिखा था. अब 'चुनिंदा मामलों में ही आलोचना और विरोध' करने का आरोप लगाते हुए 61 अन्य हस्तियों ने खुला खत लिखा है. इस खत को लिखने वाली हस्तियों में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं. https://bit.ly/32STEbr

4. देश आज करगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह मना रहा है. राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.https://bit.ly/2OiRI8N एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'करगिल शिखर सम्मेलन' में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के सेना के साथ दो महीने बिताने के फैसले की तारीफ की है.https://bit.ly/2Y1Qza6

5. आज सिनेमाघरों में कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जज़मेंटल है क्या’ रिलीज हो गई है. ये एक साइकोलोजिकल ब्लैक कॉमेडी फिल्म है.https://bit.ly/2Zo7mRe