नई दिल्ली: बाढ़ और बारिश से बेहाल देश है, उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश का कहर जारी है. केरल में बाढ़ और जमीन धंसने से 26 लोगों की मौत की खबर है. केरल में सेना, नेवी और एनडीआएफ को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा राज्य में बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हैं.
केरल के कोच्चि में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. कोच्चि एयरपोर्ट में भी पानी भर गया जिसे बाद में निकाला गया. शहर के मशहूर शिवमंदिर में भी पानी भर गया. एर्नाकुलम में भी भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं. एर्नाकुलम के इडमलयार डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. एर्नाकुलम के पाठलम के निचले इलाकों में पानी भरने से सौ से ज्यादा घर खाली कराए गए. नाव की मदद से लोगों को निकालने का काम जारी है.
कोझिकोड में भी अचानक हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. कोझिकोड में फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो गए हैं. केरल के इडुक्की के चेरुथोनी डैम में पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया. पानी का दबाव कम करने के लिए 26 साल बाद बांध का एक दरवाजा खोलना पड़ा.
उत्तराखंड में हालात मुश्किल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में खीरगाड़ नदी ने तबाही मचाई है. धराली की दुकानों में पानी घुस गया. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 11, 12 और 13 अगस्त को प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाइवे भारी बारिश के कारण कल कई घंटे तक बंद रहा. लैंडस्लाइड के कारण दो दर्जनों होटलों में मलबा भी भर गया.
यूपी में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 122 की मौत
यूपी में बारिश-बाढ़ से छह और लोगों की मौत की खबर है. एक जुलाई से अब तक राज्य में बाढ़-बारिश से कुल 212 लोगों की जान जा चुकी है. यूपी में पिछले एक दिन के दौरान खीरी में बाढ़ बारिश से 2 लोग मारे गए हैं, जबकि इलाहाबाद, गाजियाबाद, फर्रूखाबाद और रामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
फैज़ाबाद में सरयू नदी में उफान, करीब एक दर्जन गांव चपेट में हैं. यूपी के गोंडा में घाघरा और सरयू नदियों का कहर जारी है. कर्नलगंज तहसील के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. तरबगंज तहसील में भी हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित होने की खबर है.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक लक्षद्वीप के पास बने सर्कुलेशन के कारण आज भी भारी बारिश जारी रहेगी. इसलिए राज्य में लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहना होगा. तटीय कर्नाटक और गोवा में भी अच्छी बारिश हो सकती है जबकि मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरीय तटीय इलाकों में में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. मध्य भारत पर बना कम दाब सिस्टम कमज़ोर हो रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में मॉनसूनी बारिश आज भी जारी रहेगी.
भारी बारिश जबलपुर, सतना, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, रतलाम, कोटा, बूंदी, और झालावाड़ में देखने को मिल सकती है. लंबे समय बाद जैसलमर, बाड़मेर, बीकानेर सहित west राजस्थान में भी बारिश हुई है. लेकिन यहाँ फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश बंद है. इंतज़ार आज भी जारी रहेगा. बिहार में अब वर्षा सामान्य से 15 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 7 प्रतिशत कम रह गई है. दोनों राज्यों में मॉनसून 11 अगस्त से हरकत में आएगा और पटना, लखनऊ, आगरा में अच्छी बारिश होगी.