एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई के धारावी में COVID-19 के 26 नए मामले, यहां संक्रमितों की संख्या 86 हुई
झुग्गी-बस्ती वाले इलाके धारावी में COVID-19 के आज 26 नए मामले आए हैं. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां आज 286 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
मुंबई: मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आने के साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने के साथ ही झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई.
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां आज कोरोना वायरस के 286 नए मामले आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3202 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी.
बीएमसी के अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे पहले बृहस्पतिवार को 11 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे जबकि 15 और मामले बाद में सामने आये. इससे धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई.’’
अधिकारी ने बताया कि इनमें से 11 मामले धारावी के मुस्लिम नगर क्षेत्र से, चार मुकुंद नगर, दो-दो सोशल नगर और राजीव नगर तथा एक-एक मामला साई राज नगर, ट्रांजिट कैम्प, रामजी चाल, लक्ष्मी चाल, जनता सोसाइटी, शिव शक्ति नगर और सर्वोदय नगर इलाकों से सामने आए.
अधिकारी ने कहा, ‘‘लक्ष्मी चाल क्षेत्र के 58 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मौत हो गई जिससे धारावी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई.’’धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है. इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं.
ये भी पढ़े.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion