दिल्ली में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना, एयर इंडिया की टिकट बुकिंग का एलान, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी.
1. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14792 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक 2014 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. कोविड-19 की वजह से भारत में अब तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/3ewVdBB
2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक कुल 71 कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. कुछ लोग इन इलाकों में आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं. https://bit.ly/2XJljeM
3. एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू करने का एलान किया है. हालांकि ये सुविधा कुछ चुनिंदा रूट पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि 4 मई को लॉकडाउन पार्ट-2 खत्म हो रहा है. https://bit.ly/3eGNgKm
4. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा की अवधि शुक्रवार को बढ़ा कर तीन मई तक कर दी है. साथ ही इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. https://bit.ly/3bf6SmB
5. तब्लीगी जमात से मिले दस्तावेजों से बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके बाद ईडी ने दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजा है. ईडी ने दिल्ली पुलिस से तब्लीगी जमात से मिले लेन-देन के दस्तावेज मांगे. दिल्ली पुलिस को छापे के दौरान ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे लेन-देन की बात सामने आती है. https://bit.ly/2XJboFU
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.