26/11 मुंबई हमला: छलका शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के पिता का दर्द, कहा- उसे सचिन की तरह सिर्फ जीत पसंद थी
आज ही दिन जब मुंबई पर पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला कर दिया था तब मेजर उन्नीकृष्णन ने लोगों को बचाने के लिए आप प्राण न्यौछावर कर दिया था.
![26/11 मुंबई हमला: छलका शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के पिता का दर्द, कहा- उसे सचिन की तरह सिर्फ जीत पसंद थी 26/11 Mumbai Attacks: Remembering Major unnikrishnan his father became emotional 26/11 मुंबई हमला: छलका शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के पिता का दर्द, कहा- उसे सचिन की तरह सिर्फ जीत पसंद थी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/25143347/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: मुंबई में 26/11 को हुए हमले के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं. इस हमले में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन शहीद हो गए थे लेकिन अपने दो मंजिला इमारत वाले घर के कोने-कोने में वह आज भी जिंदा हैं. घर का गलियारा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो की यादों और उनके निजी लेखों के संग्रह से भरा है. वहीं उनकी बहादुरी के किस्से यहां आने वाले हर एक शख्स को बड़े ही गर्व से सुनाए जाते हैं. इन लेखों की यहां मौजूदगी दर्दनाक जरूर है लेकिन यहां आने वाले लोगों के लिए प्रेरणादायक भी है.
मुंबई में साल 2008 में 26/11 को हुए हमले में लश्कर-ए-तयैबा के आतंकवादियों से लोहा लेते हुए संदीप शहीद हो गए थे. संदीप के पिता उन्नीकृष्णन ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि संदीप का रवैया हमेशा जीतने वाला रहा, बिल्कुल सचिन तेंदूलकर की तरह क्योंकि उसे तेंदूलकर पंसद था.
सेवानिवृत्त इसरो अधिकारी ने कहा, "संदीप चाहता था कि हमारा देश हमेशा जीते. जब भारत हारता था, वह निराश हो जाता था. इसरो के असफल होने पर भी वह मुझे सांत्वना देता था. उसे हार पसंद नहीं थी."
संदीप के उदार रवैये पर बात करते हुए उन्नीकृष्णन कहते हैं कि वह लगातार कई धार्मिक संस्थानों को पैसे दान करता रहता था. मुझे इसका एहसास उसके जाने के बाद हुआ, जब मुझे दान के लिए रिमाइंडर मिलते हैं. संदीप को ताज पैलेस होटल पर हमले के दौरान अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देने के लिए 26 जनवरी 2009 को 'अशोक चक्र' से सम्मानित किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)