1. घूसखोरी को लेकर एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन 'सीएम की नाक के नीचे' के बाद योगी सरकार अब हरकत में आ गई है. सरकार ने लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्ण की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया है. इसके साथ ही सीएम ने तीनों निजी सचिवों को तत्काल सस्पेंड करने और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.https://bit.ly/2GJQoIg
2. तीन तलाक पर लोकसभा में चर्चा चर्चा जारी है. विपक्ष ने सेलेक्ट कमेटी में बिल भेजने की मांग की है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'इस्लामिक देशों में तीन तलाक पर बैन है तो फिर भारत जैसे सेक्युलर देश में क्यों नहीं.'https://bit.ly/2RikKWx
3. गिरफ्तार दस संदिग्धों को आज दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट मे पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 12 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड पर भेज दिया गया. एनआईए ने इन संदिग्ध आतंकियों की 15 दिन की कस्टडी मांगी थी. https://bit.ly/2Q5JUCS
4. सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार 31 दिसंबर को अदालत में समर्पण कर सकते हैं. क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उनकी अपील पर इससे पहले सुनवाई की संभावना नहीं है. शीतकालीन अवकाश की वजह से सुप्रीम कोर्ट एक जनवरी तक बंद है. कोर्ट दो जनवरी से सामान्य कामकाज करेगा.https://bit.ly/2CBPidO
5. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया है. टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ पंचायत, योजना आर्थिक और वाणिज्यकर विभाग दिया गया है. ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री बनाये गये हैं.https://bit.ly/2BH801Q
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.