27 December History: कई बड़े हादसों और त्रासदी का गवाह है 27 दिसंबर, तुर्की में भूकंप से हुई थी 40 हजार लोगों की मौत
Trending News: आज का दिन इतिहास के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. अगर आप दुनिया के नजरिये से इसे देखेंगे तो आपको यह और खास नजर आएगा. चलिए जानते हैं आज की ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में.
![27 December History: कई बड़े हादसों और त्रासदी का गवाह है 27 दिसंबर, तुर्की में भूकंप से हुई थी 40 हजार लोगों की मौत 27 December History Pakistan Ex PM benazir bhutto Death Turkey Earthquake 27 December History: कई बड़े हादसों और त्रासदी का गवाह है 27 दिसंबर, तुर्की में भूकंप से हुई थी 40 हजार लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/3918c1ddaba85398d0c643c4c580a0151672083791351550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
History of 27th December: आज दिन है 27 दिसंबर, नए साल में नई उम्मीदों की राह देख रहे लोगों को अब बस 4 दिन का इंतजार करना है, पर ये तो बात हुई भविष्य की. अब अगर बात इतिहास की करें तो आज का दिन इतिहास के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. खासकर अगर आप दुनिया के लिहाज से इस दिन को देखेंगे तो आपको यह और खास नजर आएगा.
दरअसल, आज ही के दिन साल 1985 में यूरोप के दो शहरों पर चरमपंथियों के हमलों में 16 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इटली के रोम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए पहले हमले में 6 बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में तीन बंदूकधारियों सहित कुल 13 लोग मारे गए थे. दूसरी घटना में ऑस्ट्रिया के वियना हवाई अड्डे पर तीन हमलावरों ने तेल अवीव जाने वाले विमान के यात्रियों पर हथगोला फेंका. इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा और भी कई बड़ी घटनाएं 27 दिसंबर के नाम दर्ज हैं. आइए जानते हैं कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में.
27 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं
- 1797 : उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब का जन्म.
- 1911 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार 'जन गण मन' गाया था.
- 1939 : तुर्की में भूकंप से लगभग चालीस हजार लोगों की मौत हुई थी.
- 1960 : फ़्रांस ने अफ़्रीका के सहारा रेगिस्तान में तीसरा परमाणु परीक्षण किया और परमाणु प्रक्षेपास्त्र विकसित करने के रास्ते पर एक कदम और आगे बढ़ गया था.
- 1975 : झारखंड के धनबाद जिले में चासनाला कोयला खदान दुर्घटना में 372 लोगों की मौत हुई थी.
- 1979 : अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सोवियत सेना ने हमला किया था.
- 1985 : यूरोप के विएना और रोम हवाई अड्डों पर चरमपंथियों के हमले में 16 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हुए.
- 2000 : ऑस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता दी गई.
- 2007 : पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी के पास बम हमले और गोलीबारी में मौत.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)