नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से श्रद्धालुओं को पंजाब लेकर आने वाले 27 बस ड्राइवर और कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बस कर्मियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका. इनका आरोप है कि राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बस कर्मियों का ख्याल नहीं रख रही है. फजिल्का में क्वॉरन्टीन सेंटर के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ.
अब तक 874 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए
पंजाब में अब तक कुल 874 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाज के बाद 117 ठीक भी हो गए हैं. अब तक अमृतसर में 205, तरन तारन में 41, मोहाली में 41, लुधियाना में 72, कपूरथला में 11, होशियापुर में 77, गुरदासपुर में 73, फरीदकोट में 15, पटियाला में 27, संगरुर में 59, भटिंडा में 36, रोपड़ में 11, मोगा में 19, जालंधर में 2, नवांशहर में 63, फिरोजपुर में 25, मुक्तसर में 49, फतेहगढ़ साहिब में 10 और फजिल्का में 36, मानसा में चार और बरनाला में 17 श्रद्धालु पॉजिटिव पाए गए हैं.
पंजाब में कोरोना वायरस के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों (साढ़े आठ बजे शाम) के मुताबिक, पंजाब में अब तक कोविड-19 के 1233 केस सामने आ चुके हैं. वहीं इलाज के बाद अब तक राज्य में 128 लोग ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से पंजाब में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है.
भारत में 1500 से अधिक लोगों की मौत
कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 46711 हो गई. इनमें से 13161 लोग ठीक हुए हैं और 1583 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट इस समय करीब 27 फीसदी है. मंत्रालय ने कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर कहा कि हम कोविड-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे.
एक हफ्ते में विदेशों से 64 उड़ानों के जरिए 14 हजार से अधिक भारतीय लौट सकेंगे वापस, जानिए मुख्य बातें