Telangana News: हैदराबाद में 27 साल की एक महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, सभी स्वस्थ
Telangana News: तेलंगाना के हैदराबाद में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि काफी कठिन ऑपरेशन के बाद मां समेत चारों बच्चे स्वस्थ हैं.
![Telangana News: हैदराबाद में 27 साल की एक महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, सभी स्वस्थ 27 year old woman gave birth to 4 children in Hyderabad in Telangana Telangana News: हैदराबाद में 27 साल की एक महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, सभी स्वस्थ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/d667639ab60e27e8aa3a95774768906f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana News: तेलंगाना के हैदराबाद से सभी को चौंका देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम ने काफी मुश्किल ऑपरेशन में सफलता पाई है और सभी चार बच्चों सहित मां स्वस्थ हैं. फिलहाल महिला ने एक लड़कों और तीन लड़कियों को जन्म दिया है.
महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
दरअसल हैदराबाद के मेहदीपट्टनम के मीना अस्पताल में 26 अक्टूबर को 27 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरत में डाल दिया है. मीना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोहेबा शुकू का कहना है कि महिलाओं ने एक बच्चे और तीन बच्चियों को जन्म दिया है. फिलहाल सभी बच्चे और मां स्वस्थ हैं. जिनका वजन 1.3-1.5 किलोग्राम के बीच है.
Telangana | A 27-year-old woman gives birth to quadruplets in Hyderabad
— ANI (@ANI) October 27, 2021
The women gave birth to a baby boy and three baby girls. All the babies and the mother are healthy: Dr. Soheba Shukoo, Obstetrician and gynaecologist, Mina Multispeciality Hospital pic.twitter.com/nI5xvGLV2l
ब्लड प्रेशर से पीड़ित है महिला
डॉ सोहेबा ने कहा कि 'चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला बीते 2 महीने से ब्लड प्रेशर की दवा ले रही थी, इसके बावजूद उसका BP कंट्रोल में नहीं था. ऑपरेशन के दौरान महिला का BP गिरता रहा और उसका काफी खून बह गया. वे सभी अब सुरक्षित हैं.' बताया जा रहा है कि महिला के पहले से ही दो बच्चे हैं. यह उस महिला की तीसरी डिलीवरी थी जिसमें उसने चार बच्चों को जन्म दिया है. इससे पहले उसकी दोनों डिलीवरी सामान्य ही थी. वहीं बच्चों को जन्म देने से पहले ही महिला को पता था की उसके गर्भ में 4 बच्चे पल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Aryan Khan Bail: आर्यन खान की ज़मानत पर आज भी नहीं हुआ फैसला, अब कल होगी सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)