नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर के कारण होटल व्यवसायियों के लिए 'बुरे दिन' शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में दूसरी लहर के कारण करीब 270 ब्रांडेड होटल कुल अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं. इनमें 20,000 कमरे मौजूदा वक्त में बंद हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुा है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण ब्रांडेड चेन के आठ होटल पूरी तरह से बंद हो गए हैं.


असर का कारण


अंग्रेजी बिजनेस अखबार को दिए एक बयान में मध्य और दक्षिण एशिया के उद्यम सुधार पर्यवेक्षक विधि गोदियावाला ने कहा, ''अप्रैल और मई के महीनों में भारतीय राज्यों में कोरोना मालमों में बढ़ोतरी और लॉकडाउन के कारण लोगों ने होटलों का उपयोग करीब बंद कर दिया हैं.''


हयात रीजेंसी होटल बंद


बता दें कि मशहूर फाइव स्टार होटल चैन एशियन होटल्स (वेस्ट) ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल को बंद करने का फैसला लिया है. होटल ने नोटिस जारी कर कहा है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि कर्मचारियों को सैरली दे सके.


होटल के 150 कर्मचारियों के लिए झटका


कोरोना के कारण होटल की ओर से उठाए गए इस कदम के कारण यहां काम करने वाले 150 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा बन गया है. बता दें कि हयात होटल चेन में से सिर्फ मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित हयात रीजेंसी को बंद किया गया है. 


कोरोना के कारण भारी नुकसान


गौरतलब है कि होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार होटलों में जीरो के बराबर कमाई हुई है. कोरोना के कारण देश के सभी होटल मालिकों को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है.


अयोध्या: राम मंदिर की जमीन खरीद में बड़े घोटाले का आरोप, चंद मिनटों में ही 2 से 18 करोड़ हुई कीमत