नई दिल्लीः देश की उत्तरी सीमा पर नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी गई है. अटारी बॉर्डर पर 2700 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है जो कि अब तक देश में सरहद पर नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है. पाकिस्तान से आ रहे ट्रकों में से नमक की जगह नशीले पदार्थ पाए गए हैं.

पाकिस्तान से आ रहे नमक के ट्रक से 532 किलो हेरोइन और 52 किलो मिश्रित ड्रग्स बरामद हुए है. एक ट्रक 600 बोरी काला नमक पाकिस्तान से ला रहा था जिसमें 15 बोरियों में हेरोइन भरी थी. कस्टम विभाग ने एक मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है और इसके बारे में बताया है कि मास्टरमाइंड जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा का रहने वाला है. कस्टम विभाग ने नमक की खेप मंगवाने वाले व्यापारी को भी हिरासत में ले लिया है.


अमृतसर के कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि पंजाब के अमृतसर के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर ये बरामदगी की गई है. मामले की जांच की जा रही है.