नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार भारत के 276 नागरिक विदेश में मौजूद हैं. इसमें सबसे बड़ी संख्या 255 लोग ईरान में मौजूद हैं जो कोविड19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी में बताया कि भारत के 255 नागरिक ईरान, संयुक्त अरब अमीरात में 12, इटली में 5, श्रीलंका, हॉन्गकॉन्ग, रवांडा, कुवैत में एक एक नागरिक इसके शिकार हैं.
गौरतलब है कि ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुए भारतीय नागरिकों तक मदद पहुंचाने के लिए दूतावास की टीम को लगाया गया है. साथ ही इस सम्बंध में ईरान सरकार से भी विदेश मंत्रालय लगातार सम्पर्क में है.
महत्वपूर्ण है कि ईरान में करीब एक हज़ार भारतीय अब भी मौजूद हैं जो वापस आना चाहते हैं. इस बीच ईरान आए बुधवार सुबह ही महान एयर की एक फ्लाइट से करीब 201 भारतीय नागरिकों को चिकित्सा टेस्ट कर स्वदेश लौटाया गया है. भारत अब तक ईरान, इटली व चीन समेत अन्य जगहों से 1600 से ज़्यादा भारतीयों को वतन वापस ला चुका है.
फिलीपींस और मलेशिया में फंसे भारतीय नागरिकों और खासकर छात्रों तक मदद पहुंचने में विदेश मंत्रालय में बना कोविड19 सेल काम कर रहा है. दोनों देशों में मौजूद भारतीय दूतावास की मदद से सहायता दी जा रही ही.