नई दिल्ली: नोटबंदी का आज 27वां दिन है. नोटबंदी के बाद पैदा हुई अव्यवस्था में थोड़ा सुधार हो रहा है लेकिन स्थिति अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है. रविवार की छुट्टी के बाद आज बैंक खुलेंगे. वहीं ज्यादातर एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जहां कुछ एटीएम में पैसे हैं तो उनके बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

नोटबंदी से संबंधित बड़ी बातें-

  • आज आप बैंक और एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं

  • आपके पास बिग बाजार, पेट्रोल पंप से भी स्वाइप करके पैसे लेने का विकल्प है

  • देश भर में एक लाख 90 हजार एटीएम अपडेट हो चुके हैं, यहां से आप एक दिन में ढाई हजार रुपये निकाल सकते हैं

  • बाजार में छोटी करंसी की सप्लाई बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है

  • अब 20 और 50 रुपये के नए नोटों को भी छापना शुरू कर दिया गया है। इन नोटों को जल्दी ही जारी किया जाएगा

  • 20 और 50 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने के बावजूद पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे

  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़े एलान भी किए हैं.

  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जिलों, पंचायतों और जिलाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा

  • नीति आयोग हर जिले के लिए 5 लाख रुपये तक की रकम जारी करेगा

  • 10 जिलों को डिजिटल पेमेंट में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा