1. भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार पांच लोगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने और आरोपियों की रिहाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल चार हफ्ते तक हाउस अरेस्ट जारी रहेगी. गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक वजह को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं बीजेपी ने कहा है कि राहुल शहरी नक्सलियों का समर्थन करते हैं. वह निर्लज्ज हैं. https://bit.ly/2NOHxbi
2. केरल के सबरीमाला में विराजमान भगवान अयप्पा मंदिर में हर उम्र की महिलाएं जा सकती हैं. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'महिलाएं दिव्यता और अध्यात्म की खोज में बराबर की हिस्सेदार हैं. बनी बनाई मान्यताएं इसके आड़े नहीं आनी चाहिए. समाज को भी सोच में बदलाव लाना होगा, महिलाएं पुरुषों के समान हैं.' https://bit.ly/2R7ZRuj
3. शरद पवार की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ से नाराज एनसीपी के तारिक अनवर ने पार्टी और लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. अब कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक तारिक अनवर को कांग्रेस वापस लेने के लिए तैयार है. अनवर ने 1999 में शरद पवार के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर एनसीपी बनाई थी.https://bit.ly/2N98Esr
4. संयुक्त राष्ट्र में सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे, लेकिन दोनों में कोई दुआ सलाम नहीं हुई. बैठक में अपना वक्तव्य देने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तानी विदेश मंत्री के भाषण से पहले रवाना हो गईं. बैठक के बाद शाह महमूद कुरैशी सुषमा स्वराज के चले जाने को लेकर बौखलाए दिखे.https://bit.ly/2R5MHh5
5. एशिया कप के फाइनल में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है. भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. https://bit.ly/2R4aOwO
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.