28 December History: आज ही के दिन बंबई में हुआ था भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन, अरविंद केजरीवाल बने थे पहली बार सीएम
आज के दिन को इतिहास के नजरिये से देखेंगे तो दिल्ली के लिहाज से खास बात नजर आएगी. 2013 में आज ही के दिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की मदद से दिल्ली में पहली बार सरकार बनाई थी और केजरीवाल सीएम बने थे.
History of 28th December: आज 28 दिसंबर है. यह तारीख भी अन्य तारीखों की तरह अपने साथ कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह है. इनमें से कई दुनिया से जुड़ी हैं तो कुछ भारत से. राजधानी दिल्ली के लिए यह तारीख काफी खास है. दरअसल, 2013 में आज ही के दिन आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस की मदद से दिल्ली में पहली बार सरकार बनाई थी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे. उस वक्त अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पहले ही चुनाव में 28 सीटें जीती थीं. उनके उम्मीदवारों ने कांग्रेस के एक से एक धुरंधरों को मात दी थी. अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के चर्चे पूरे देश में हुए थे. वक्त के साथ पार्टी का और विस्तार होता गया. इसके अलावा भी कई और घटनाएं 28 दिसंबर के नाम दर्ज हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में.
28 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं
- 1885 : बंबई (अब मुंबई) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन.
- 1926 : इंपीरियल एयरवेज ने भारत और इंग्लैंड के बीच यात्री और डाक सेवा शुरू की.
- 1928 : कलकत्ता (अब कोलकाता) में पहली बार सवाक (बोलती) फिल्म मेलोडी ऑफ लव प्रदर्शित हुई.
- 1957 : ब्रिटेन के उत्तरी भाग में देश के सबसे बड़े बूचड़खाने को पशुओं की 'फ़ुट एंड माउथ' बीमारी की वजह से बंद करने का फैसला किया गया.
- 1974 : पाकिस्तान में भीषण भूकंप आया था. 3 तीव्रता के इस भूकंप में 5,200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
- 1995 : पोलैंड के अन्वेषक मारके कार्मिस्की एक ही वर्ष में उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर झंडा फहराने वाले पहले व्यक्ति बने थे.
- 2003 : अमेरिका में ब्रिटेन के कुछ विमानों में स्काई मार्शल यानि सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला लिया गया.
- 2008 : भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और साहित्यकार प्रो. सुरेश वात्स्यायन का निधन.
- 2013 : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें
अमेरिका में बर्फ में जम गया जिंदा आदमी, शरीर का तापमान कितना कम हो जाने पर होती है मौत?