Ammonia Gas Leaked in Balasore Plant: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) की एफ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक (Ammonia Gas Leaked) होने से 28 मजदूर बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. गैस रिसाव से बीमार होने वाले मजदूरों में ज्यादातर महिलाएं हैं. बुधवार (28 सितंबर) को यह हादसा बालासोर के एक प्रॉन प्रोसेसिंग प्लांट (Prawn Processing Plant) की यूनिट में हुआ.


मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुलालसेन जगदेव ने जानकारी दी कि 28 लोगों को कांतापाड़ा के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 15 लोगों को बालासोर रेफर किया गया. अधिकारी ने बताया कि अब तक केवल सात मजदूरों को बालासोर जिलामुख्यालय के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और तीन लोगों को असपताल से छुट्टी दे दी गई है.



बीजेडी के पूर्व सांसद के बेटे का है प्लांट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस प्लांट में यह हादसा हुआ, उसका मालिक सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक पूर्व सांसद का बेटा रबिंद्र जेना है. हादसा कांतापाड़ा के गांव गदाभंगा स्थित हाईलैंड सीफूड प्रोसेसिंग सेंटर में बुधवार को शाम करीब सात बजे हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हालत बिगड़ने पर पांच महिलाओं समेत नौ मजदूरों को फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के मुताबिक, हादसे में किसी की जान नहीं गई है. पुलिस ने बताया कि नौ मजदूर अमोनिया गैस के ज्यादा रिसाव की चपेट में आ गए, जिससे उनकी हालत गंभीर है. 


सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्लांट में गैस लीक होने लगी थी और इसके बाद पूरी यूनिट में यह फैल गई. हादसे के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कई मजदूरों ने बताया कि गैस की चपेट में आने से वे सांस नहीं ले पा रहे थे. मामले में अभी और अपडेट आना बाकी है.


ये भी पढ़ें


Blast in Jammu: धमाकों से दहला उधमपुर, पिछले आठ घंटे में हुआ दूसरा ब्लास्ट, आतंकी एंगल से हो रही जांच


Surgical Strike: जब पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक, ऐसे लिया था उरी हमले का बदला