ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें


1- देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 283 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 60 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है. लेकिन जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत में कोरोना कभी भी तीसरी स्टेज में एन्ट्री कर सकता है. https://bit.ly/3bjjzfY


2- मध्य प्रदेश कांग्रेस के इस्तीफा दे चुके सभी 22 पूर्व विधायक आज बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे. सभी पूर्व विधायकों ने आज दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे नेता भी मौजूद रहे. https://bit.ly/3b8a6rE


3- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. दोनों ही नेता लखनऊ में एक पार्टी में गए थे और इस पार्टी में सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. कनिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनका इलाज चल रहा है. कनिका के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद वसुंधरा और दुष्यंत ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. https://bit.ly/2xiVwi8


4- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली को 'लॉकडॉउन' किया जाएगा. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में 50 फीसदी बसों का संचालन बंद रहेगा. लोग घर पर रहें इसलिए 72 लाख लोगों को अप्रैल का राशन सरकार मुफ्त देगी. https://bit.ly/3dlriMj


5- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए रविवार को देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. आज भी पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना से सावधानी बरतने की अपील की है. https://bit.ly/2U9slHC


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.