छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 286 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार
राज्य में अब तक कुल 2,68,285 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 6254 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
![छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 286 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार 286 new cases of corona in Chhattisgarh, figure of infected cross 6000 छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 286 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17135739/Coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुरः छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 286 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6254 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 147 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार 255 लोगों में और बुधवार रात में 31 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.
रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को जिन 255 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें रायपुर जिले से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से छह सहित कई जिलों के मरीज शामिल हैं.
बीएसएफ के जवान की कोरोना से मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 28 वर्षीय जवान की आज मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि भिलाई के इस जवान को निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
अधिकारियों के अनुसार ओडिशा के बालेश्वर जिला निवासी जवान को छुट्टी से भिलाई लौटने पर पृथक-वास में रखा गया था.बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवान बीएसएफ के 193वीं बटालियन का है. जवान की ड्यूटी भिलाई स्थित सेक्टर मुख्यालय में थी. जवान की गर्भवती पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसे भिलाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब तक बीएसएफ के 204 जवान संक्रमित
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बीएसएफ के दल को तैनात किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बीएसएफ के 204 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 91 जवानों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं एक जवान की मृत्यु हुई है.
2,68,285 नमूनों की हो चुकी जांच
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 2,68,285 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 6254 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में से 4377 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 1847 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वायरस से संक्रमित 30 मरीजों की मृत्यु हुई है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)