ADR Report: 10 वर्षों में दोबारा चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति में 286% का इजाफा, बीजेपी के इस MP की 40 गुना बढ़ गई दौलत
ADR-National Election Watch Report: एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसदों के चुनावी हलफनामों में उनकी ओर से घोषित की गई संपत्ति के आधार पर इस विश्लेषण को तैयार किया गया है.
![ADR Report: 10 वर्षों में दोबारा चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति में 286% का इजाफा, बीजेपी के इस MP की 40 गुना बढ़ गई दौलत 286 percent average increase in Assets of 71 re elected MPs in 10 years says ADR and and National Election Watch analysis ADR Report: 10 वर्षों में दोबारा चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति में 286% का इजाफा, बीजेपी के इस MP की 40 गुना बढ़ गई दौलत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/afce5eb5ede3e86f3440a4b905b556041672482918009290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ADR-National Election Watch Report On Assets Of Re Elected MPs: गैर-सरकारी संगठन (NGO) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और 1200 एनजीओ वाले अभियान 'नेशनल इलेक्शन वॉच' ने 10 वर्षों में फिर से चुने गए लोकसभा सांसदों की संपत्ति का विश्लेषण किया है. यह विश्लेषण 2009 से 2019 के बीच पुनर्निवाचित हुए सांसदों की संपत्ति को लेकर किया गया.
विश्लेषण में पाया गया कि इन दस वर्षों में फिर से चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति में 286 फीसदी का औसत इजाफा हुआ है. वहीं, बीजेपी के एक सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति इस अवधि के दौरान 40 गुना बढ़ी है. एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने यह एनालिसिस रिपोर्ट शुक्रवार (3 फरवरी) को जारी की. रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसदों के चुनावी हलफनामों में उनकी ओर से घोषित की गई संपत्ति के आधार पर इस विश्लेषण को तैयार किया गया है.
कौन हैं बीजेपी सांसद जिगाजिनागी और कितनी बढ़ी संपत्ति?
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद जिगाजिनागी की संपत्ति 2009 में लगभग 1.18 करोड़ रुपये की थी, 2014 तक इसमें 8.94 करोड़ रुपये और 2019 तक 50.41 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. 10 साल की अवधि में जिगाजिनागी की संपत्ति में कुल 4,189 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस प्रकार बीजेपी सांसद की संपत्ति 40 गुना से ज्यादा बढ़ गई. जिगाजिनागी कर्नाटक के बीजापुर से चुने जाते रहे हैं. 2019 में वह लगातार छठीं बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. मोदी सरकार में 2016 से 2019 तक वह केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे.
दूसरे नंबर पर बीजेपी सांसद पीसी मोहन का नाम
इस रिपोर्ट में संपत्ति में इजाफे के मामले में दूसरे नंबर बीजेपी सांसद पीसी मोहन का नाम है. मोहन 2019 में बेंगलुरु मध्य सीट से फिर से निर्वाचित हुए थे. दस वर्षों में उनकी संपत्ति 75.55 करोड़ रुपये हो गई. प्रतिशत में गिना जाए तो उनकी संपत्ति में 1,306 फीसदी का इजाफा हुआ.
वरुण गांधी और हरसिमरत कौर बादल की इतनी बढ़ी संपत्ति
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए बीजेपी नेता वरुण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये थी जो 2019 में बढ़कर 60.32 करोड़ रुपये की हो गई. वहीं, शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल की 2009 में संपत्ति 60.31 करोड़ रुपये थी जो 2019 तक बढ़कर 217.99 करोड़ रुपये हो गई. इसमें कुल इजाफा 261 फीसदी हुआ.
बता दें कि पुनर्निवाचित 71 सांसदों की संपत्ति में इजाफे की विश्लेषण रिपोर्ट adrindia.org की वेबसाइट पर विस्तार में पढ़ी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Nirmala Sitharaman PC: सरकार दो टैक्स व्यवस्था के जरिए लोगों को ज्यादा विकल्प दे रही है- वित्त मंत्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)