हरिद्वार: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. हरिद्वार मे एक म्ल्टीनेशनल कंपनी के 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इस कंपनी के अभी 400 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. प्रशासन की चिंता है कि यह सभी कर्मचारी हरिद्वार के अलग अलग इलाकों में रहते हैं. अगर इनसे संक्रमण फैला तो हरिद्वार में कोरोना का विस्फोट हो सकता है.


स्थिति को देखते हुए कंपनी के आसपास के इलाके को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है. प्रशासनिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ''कंपनी के 288 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं और 400 की रिपोर्ट आना बाकी है. हमने कोरोना से लड़ने के लिए नीति बनाई है जिसे और मजबूत कर रहे हैं. 168 लोगों की टीम को इस मामले में लगाया है जो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही है.''


IMA ने कहा- स्थिति बेहद खराब, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू
देश में बढ़ते कोरोना के इस खते को लेकर डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आगाह किया है. आईएमए ने कहा है कि देश में कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है. इसके साथ ही आईएमए ने कहा है कि देश में स्थिति बेहद खराब है. बता दें कि दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है.


देश में कोरोना का खतरा और बढ़ा, IMA ने कहा- स्थिति बेहद खराब, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू


आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, ''कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है. यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है.''


अभी देश में कितने हैं कोरोना के मरीज?
देश में संक्रमितों की संख्या अब दस लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 हजार 422 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 902 नए मामले सामने आए और 543 मौतें हुईं.


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,833,271), ब्राजील (2,075,246) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें-
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक उन्नति के बाद भी हमें घुटनों पर ले आया कोरोना वायरस
Coronavirus: संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका 5वें नंबर पर, दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा केस