28th September History: आज ही हुआ था सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म, इतिहास के कई और ‘ताल’ समेटे हुए है 28 सितंबर
History: ऐसा नहीं है कि 28 सितंबर के दिन की पहचान सिर्फ लता मंगेशकर से है. उनसे अलग और भी कई ऐतिहासिक घटनाएं आज की तारीख से जुड़ी हैं.
28th September Historical Events: इतिहास के साथ 28 सितंबर का बड़ा सुरीला रिश्ता है. अपनी मधुर आवाज से संगीत के खजाने में हर दिन नए मोती भरने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था.
भारत रत्न लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारथ हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए. पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रूमानी आवाज का लुत्फ उठाया, वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है.
28 सितंबर से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
आज का दिन भारत के लिए खास है, लेकिन ऐसा नहीं है कि 28 सितंबर की पहचान सिर्फ लता मंगेशकर से है. लता से अलग और भी कई ऐतिहासिक घटनाएं आज की तारीख से जुड़ी हैं. आइए आपको बताते हैं आज का इतिहास...
- 1542 : 28 सितंबर को ही कैलिफोर्निया के खोजकर्ता रोड्रिग्ज कैब्रिलो ने सान दिएगो कहे जाने वाले इलाके के नजदीक कदम रखा था और वेस्ट कोस्ट पहुंचने वाले पहले यूरोपीय बने.
- 1837 : बहादुर शाह जफर को मुगल सम्राट बनाया गया. हालांकि उस समय तक मुगल सल्तनत काफी बिखर चुकी थी और वह नाम के ही सम्राट रह गए थे.
- 1920 : शिकागो व्हाइट सॉक्स बेसबाल टीम के आठ सदस्यों को निर्णायक मंडल ने 1919 की विश्व श्रृंखला में घूस लेकर सिनसिनार्टी रेड्स से हार जाने का दोषी ठहराया.
- 1947 : आवामी लीग की नेता और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म. पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के तुंगीपारा में जन्मीं शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापकों में से एक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं.
- 1977 : एडमंड हिलेरी नंदप्रयाग के अपने अभियान पर रवाना हुए.
- 2000 : इज़राइल के कट्टरपंथी विपक्षी नेता एरियल शेरोन के अल अक्सा मस्जिद आने से नाराज पूर्वी येरूशलम के फलस्तीनियों ने विरोध स्वरूप पुलिस के साथ संघर्ष किया.
- 2008 : स्पेसएक्स ने फाल्कन-एक का सफल प्रक्षेपण किया. यह पहली ऐसी निजी कंपनी थी, जिसने तरल ईंधन वाले रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने में सफलता हासिल की.
- 2016 : पोलैंड में जन्मे इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री शिमोन पेरेज का निधन. पेरेज को 1993 में इस्राइल सरकार और फलस्तीन मुक्ति संगठन के बीच हुई ओस्लो संधि में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 1994 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- 2018 : 28 सितंबर को ही उच्चतम न्यायालय ने केरल के सबरीमाला स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में एक खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाते हुए सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी.
- 2020 : आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच नागोरनो-करबाख इलाके को लेकर लड़ाई शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें
UP News: सीएम योगी की बड़ी सौगात, दीपावली पर हर गरीब परिवार को मुफ्त में मिलेगा एक गैस सिलेंडर