1. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में गोरक्षकों की पिटाई से मरने वाले पहलू खान के खिलाफ दर्ज चार्जशीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच पिछली बीजेपी सरकार के दौरान की गई थी और चार्जशीट भी बीजेपी सरकार के दौरान पेश की गई थी. अगर इस जांच में किसी भी तरह की खामी पाई जाती है, तो इस मामले की जांच फिर से होगी. सीएम ने दावा किया कि चार्जशीट में पहलू खान का नाम ही नहीं है.https://bit.ly/2J6JZ7S
2. कांग्रेस पार्टी में नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है. इस बीच यूथ कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी ने बड़े नेताओं के इस्तीफा नहीं देने से दुखी होने वाला बयान कभी दिया ही नहीं था. राहुल गांधी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में छपा बयान गलत है.https://bit.ly/2Lsemsy
3. सुप्रीम कोर्ट छह सप्ताह के अवकाश के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व में 31 न्यायाधीशों के साथ एक जुलाई से अपना काम शुरू करेगा. गर्मी की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या और राफेल जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुकदमों पर सुनवाई करनी है. https://bit.ly/2Xe7cit
4. महाराष्ट्र के पुणे में मानसून की पहली बारिश ने ही एक साथ 15 जिंदगियों को खत्म कर दिया. 20 फीट उंची दीवार मजदूरों की झुग्गियों पर गिरने से 15 लोग काल के गाल में समा गए. इस घटना में 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. मलबे से 3 लोगों को जिंदा निकाला गया है. मामले में दो सोसाइटी के बिल्डरों पर केस दर्ज किया गया है.https://bit.ly/2xif1nU
5. अमरनाथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को रवाना होगा और इस संबंध में आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश भर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. https://bit.ly/2Ygwf0R