1. एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत पुलिस की गोली से हुई. आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि ये कोई एनकाउंटर नहीं है. अगर जरूरत हुई तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी. मृतक की पत्नी-बेटी ने इंसाफ मांगा.https://bit.ly/2OY9Kcu


2. सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान सबक सीखे या नहीं, लेकिन हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन करती रहेगी. उन्होंने कहा कि भरोसा है कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई से पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा के इस पार भेजने से बाज आएगा.https://bit.ly/2Qkr1gh


3. इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में जोरदार भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 384 हो गई है. करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं. https://bit.ly/2DDSV5i


4. सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम 10 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की. बढ़ी दर एक अक्टूबर से लागू होगी. सरकार के इस कदम से सीएनजी की कीमतें बढ़ सकती हैं.https://bit.ly/2OY9D0k उधर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो, रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो. मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.’ https://bit.ly/2R9QXfJ


5. प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 की शुरुआत अगले महीने 7 अक्टूबर से हो रही है. इस सीजन के लिए 30 और 31 मई को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस बार भी कुल 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.https://bit.ly/2OYwQQ7


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.