Cororna Pandemic In India: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों ने चिंता बढ़ा दी है. हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में फिर कोरोना के केस बढ़े हैं. 2927 नए केस बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. ये मंगलवार के मुकाबले 444 केस ज्यादा हैं. तो वहीं कोरोना वायरस की वजह से 32 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी.
कोरोना के बढ़ते केस खींच रहे चिंता की लकीरें
स्वास्थ्य विभाग की अगर मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1877091 और इससे मरने वालों की संख्या 26169 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 1200 से भी ज्यादा केस पॉजिटिव निकले हैं. तो वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है. ये लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के 1 हजार से ज्यादा केस मिले हैं.
मुंबई में कोरोना के 102 नए मामले
वहीं अगर बात देश की आर्थिक राजधानी की जाए तो यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के 102 नये मामले सामने आए हैं. जो पिछले महीने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. मुंबई में अब तक संक्रमण से ग्रसित लोगों की कुल संख्या 1059433 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. लेकिन शहर में अब तक इस वायरस से 19562 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Corona पर PM Modi करेंगे महामंथन, राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के ताजा हालात पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें: UP Corona Update: यूपी में भी डरा रहा कोरोना, लगातार चौथे दिन सामने आए 200 से ज्यादा नए मामले