29 अप्रैल रविवार को दिन भर की इन बड़ी खबरों ने सुर्खियां बटोरी. राजनीति से लेकर खेल और विश्व से लेकर बॉलीवुड की खबरें आपको एक साथ मिलेंगी.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव और इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे अहम और बीजेपी शासित राज्यों में विधानसभा चुनाव की गूंज के बीच राहुल गांधी की नजर आम चुनाव पर है. राहुल ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में कहा कि जनता मोदी सरकार से नाराज है और 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी. राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस दिन में तारे ने देखें. https://bit.ly/2vVZ8FS


मोदी सरकार ने अपना एक बड़ा वादा पूरा करते हुए एलान किया कि देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक ट्वीट सीरीज़ के जरिए कहा कि कल देश के आखिरी गांव में भी बिजली पहुंच गई है. पीएम मोदी ने इस उपलब्धि को विकास की यात्रा में ऐतिहासिक दिन करार दिया. https://bit.ly/2HXpjRf


यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित कर दिए गए हैं. 10वीं में जहां 75 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं वहीं 12वीं में 72 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इस साल 60 लाख से ज़्यादा छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि नकल पर सख्ती के चलते 11 लाख 32 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. https://bit.ly/2JE9EDR


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 43वें एपिसोड में देशवासियों को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों को रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे आशा है यह अवसर लोगों को शांति और सदभावना के उनके संदेशों पर चलने की प्रेरणा देगा. https://bit.ly/2KkOFqC


सोशल मीडिया के इस बेलगाम माध्यम पर कई बार नामी सेलिब्रिटीज की मौत की अफवाहें उड़ जाती हैं. अब ऐसी ही अफवाह का शिकार हुई हैं बीते जमाने की जानी मानी अभिनेत्री मुमताज. खबर फैलाई गई कि कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. जैसे ही ये झूठी खबर सोशल मीडिया पर आई, जंगल की आग की तरह फैल गई. इसकी चपेट में परिवार भी आया और बेटी इस खबर का खंडन जारी करना पड़ा. https://bit.ly/2jgxj22


Box Office: एवेंजर्स ने दो दिन में कर डाला 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन https://bit.ly/2HVKZxn


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.