नई दिल्ली: विशेष सीबीआई जज के एक फैसले ने देश के तथाकथित सबसे बड़े घोटाले की पूरी तस्वीर ही बदल कर रख दी. कांग्रेस जहां इसे अपनी नैतिक जीत बता रही है, वहीं बीजेपी अपने आरोपों पर अभी भी कायम है. वैसे सुनवाई के दौरान अदालत ने जो कुछ कहा और उसपर जो प्रतिक्रिया सामने आयी, वो अपने आप में काफी दिलचस्प है.


सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ?
पटियाला हाऊस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत में जज ओ पी सैनी और उनके सामने टू जी घोटाले के आरोपी ए राजा, कनिमोझी, शाहिद बलवा, करीम मोरानी और बाकी दूसरे आरोपी खड़े थे.


सीबीआई अदालत को आज टू जी से जुड़े तीन मामलों में फैसला सुनाना था. दो मामले सीबीआई से जुडे थे जबकि तीसरा मामला ईडी से जुडा था. सीबीआई जज ने पहले मामले पर अपना फैसला 10.42 मिनट पर पढ़ना शुरू किया. जज ने कहा कि जज-आप लोग शांत रहिए, तभी मैं फैसला सुना पाऊंगा. इस पर भीड़ की ओर से इस पर सहमति दिखाई गई.


सीबीआई जज ने कहा, ''टू जी के गलत आवंटन के मामले में 14 लोगों और तीन कंपनियों पर आरोप लगाया है लेकिन वो सबूत पेश नहीं पर पायी है. लिहाजा कोर्ट सभी को बरी करती है.''


कोर्ट के इस फैसले को सुनते ही ए राजा और कनिमोझी मुस्करा उठे. शाहिद और आसिफ बलवा एक दूसरे के गले मिले वहीं एक और करीम मोरानी तो खुशी के मारे रोने लगे.