गुरुग्राम: गुरुग्राम में हुए पूजा शर्मा हत्याकांड की गुत्थी को आखिरकार गुरुग्राम पुलिस ने सुलझा ने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो रोड रॉबरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस का दावा है कि इन तीनों ने गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में रोड रोबरी व स्नैचिंग की 100 से भी अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इनके पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है, जिसमें सवार होकर ये तीनों लोग अपराध को अंजाम भी देते थे.


गुरुग्राम पुलिस के एसीपी प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि पूजा शर्मा की हत्या के पीछे किसी रंजिश आदि का कारण नहीं था. ये तीनों बदमाश बाइक पर सवार थे और लूटपाट के इरादे से सड़क पर घूम रहे थे. देर रात का समय था. तीनों ने एक कार को सुनसान रोड पर अकेले पाया और उस कार को रुकने का इशारा किया. कार रुक तो गई लेकिन जब इन्होंने कार की खिड़कियां खोलने के लिए कहा तो कार में सवार पूजा शर्मा और उसके दोस्त ने उससे इनकार कर दिया. बस इसी बात पर इन बदमाशों ने कार पर फायरिंग कर दी, जिसकी वजह से एक गोली पूजा शर्मा के लगी और पूजा शर्मा ने वारदात के अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया.


इन तीनों ने हाल ही में गुरुग्राम के गांधीनगर इलाके में भी एक अन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था, जो पुरानी रंजिश की वजह से दिया गया था. इन तीनों बदमाशों में से एक मेवात के नूह का रहने वाला है, दूसरा मध्यप्रदेश के दतिया जिले का और तीसरा हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ का. तीनों एक साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते हैं.


बदमाशों के नाम


1- ईरशाद उर्फ गोलू पुत्र अली मोहम्मद निवासी गांव रणिका, थना नूंह, जिला नूंह (मेवात)


2. हरिओम उर्फ कुलदीप पुत्र भोरी निवासी गांव व थाना इन्द्रगढ, जिला दतिया, मध्य-प्रदेश


3. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गोद बलावा, थाना सदर नारनौल, जिला महेन्द्रगढ, हाल निवासी मकान


पूजा शर्मा को गोली मारने के बाद फिर उसी घटना स्थल पर पहुंचे थे तीनों बदमाश


गुरुग्राम पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 3 नवम्बर की देर रात ये तीनों मोटरसाईकिल पर सवार होकर लूटपाट की नियत से घूम रहे थे. इन्हें युवक व युवती क्रेटा कार में सवार दिखाई दिए, तो इन्होनें लूटपाट करने की नियत से कार को रुकवाया. युवती के साईड में जाकर इन्होनें युवती को कार का शीशा नीचे करने के लिए कहा. किन्तु जब युवती ने कार का शीशा नीचे नही किया, तो इन्होनें उसको गोली मार दी. इसके बाद इन्होंने साथ में बैठे युवक को भी गोली मारी और वहां से भाग गए. कुछ देर बाद ये कार (स्वीफ्ट जो पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बरामद की गई है) में सवार होकर घटनास्थल पर दौबारा यह चैक भी करने आए थे कि वो जिन्दा है या मर गए. इतना ही नहीं ये तीनों लगातार न्यूज़ चैनल भी देख रहे थे क्योंकि न्यूज़ में पूजा शर्मा हत्याकांड से जुड़ी खबरें चल रही थी. यही वजह भी रही कि इन लोगों ने उसके बाद बाइक का इस्तेमाल नहीं किया.


दीवाली की रात भी गुरुग्राम में दिया था हत्या की वारदात को अंजाम


आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि दीवाली यानी 14 नवम्बर को इन्होनें गांधी नगर, गुरुग्राम में 22 वर्षीय गौरव नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी. इन्होनें इस हत्या की वारदात को अन्जाम पुराने झगङे की रन्जिश रखते हुए दिया था. इस वारदात को अन्जाम देने के बाद ये वहां से भाग गए थे.


एक महिला से मोबाइल झपटने के बाद उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे आरोपी


गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि इन तीनों ने गुरुग्राम से ही एक महिला का मोबाइल फोन झपटा था. इसके बाद ये तीनों लगातार उस महिला को ब्लैकमेल कर रहे थे और धमकी दे रहे थे कि अगर उसने ₹10 लाख नहीं दिए तो उसके फोन में जो निजी फोटो व वीडियो है उन्हें सार्वजनिक कर देंगे. इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस के पास शिकायत भी आई हुई है.