नई दिल्ली: शहर के दरियागंज इलाके में शनिवार को एक हादसे में तीन लड़कों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तीनों लड़के फैमिली पार्टी से लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ. मृतकों के परिजन इसे हिट एंड रन का केस बता रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.


दरअसल, दरियागंज थाना क्षेत्र में दिल्ली गेट के पास शनिवार रात करीब 12 बजे तीन लड़कों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ओसामा, साद मलिक और हमजा रात किसी फैमिली पार्टी से वापस एक ही स्कूटी पर बैठकर घर लौट रहे थे. इसी बीच तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.


वहीं मौत के कारणों का पूरा खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. मृतकों के परिजन नदीम अहमद ने बताया कि स्कूटी एक लोहे के खंभे के पास टूटी- फूटी मिली और तीनों लड़कों के शव एक खंभे के पास मिले. मृतक साद मलिक के पिता ने इस सड़क दुर्घटना को हिट एंड रन का मामला बताया है. हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है.


तीनों शव बरामद करने के बाद फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों के परिजनों पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें


शहीद पैरामिलिटरी जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी गौतम गंभीर फाउंडेशन


हैदराबाद: डॉक्टर गैंगरेप मामले में जागी पुलिस, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड