सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सांसद बिट्टू को वीडियो के जरिए दी गई धमकी
चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर तीन वीडियो सामने आए हैं जिनमें कनाडा में रहने वाले व्यक्तियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को धमकी दी है. राज्य की पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. इस मामले में कांग्रेसी सांसद बिट्टू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और सलाह दी है कि विदेश मंत्रालय में यह मामला उठाए जाए.
एक वीडियो में एक व्यक्ति पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और लुधियाना से कांग्रेस के सांसद उनके पोते रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता हुआ नजर आया है. आपको बता दें बेअंत सिंह की 1995 में हत्या कर दी गयी थी.
व्यक्ति अमरिंदर और बिट्टू पर इसका भी आरोप लगा रहा है कि उन्होंने हाल में भारत के दौरे के दौरान कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के प्रति सम्मान नहीं जताया.
दूसरे वीडियो में एक दूसरा शख्स अमरिंदर और बिट्टू को भविष्य में कभी कनाडा नहीं आने के लिए चेतावनी दे रहा है. उसने बिट्टू से याद करने को कहा कि कैसे उनके दादा की हत्या कर दी गयी थी.
इस वीडियो में आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीरें देखी जा सकती है. दूसरे पोस्टर में कनाडा भी लिखा देखा जा सकता है. संपर्क किये जाने पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने बताया है कि उनके विभाग ने वीडियो के बारे में जानकारी तलाश रहा है.