(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंडोनेशिया में 7 महीने तक हिरासत में रहने के बाद लौटे एमवी आशी के क्रू मेंबर, विदेश मंत्री ने कहा- खुशी है कि...
इस साल फरवरी में एमवी आशी के तीन क्रू मेंबर्स को इंडोनेशिया के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. चालक दल के 17 सदस्य पहले ही भारत लौट आए थे. हालांकि, अधिकारियों ने तीनों सदस्यों को रोक लिया था.
MV Aashi Ship: इंडोनेशिया ने एमवी आशी शिप के तीन क्रू मेंबर्स को रिहा कर दिया है. इस बात की जानकारी इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने दी. क्रू मेंबर्स के भारत लौटने पर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने खुशी जताई है. इसके लिए उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास को शाबाशी भी दी.
इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने बुधवार (8 नवंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हमें खुशी है कि एमवी आशी के तीन क्रू सदस्य, जिन्हें फरवरी 2023 में उनके शिप के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हिरासत में लिया गया था, आज भारत लौट गए हैं."
दूतावास ने कहा, "हम क्रू मेंबर्स की वापसी को संभव बनाने और उनकी रिहाई में सहयोग करने के लिए इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं."
Good work @IndianEmbJkt.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 8, 2023
Happy to see our people return home. https://t.co/VC0jfSgWms
जहाज को करना पड़ा था खराब मौसम का सामना
मरीन ट्रेड इंडिपेंडेंट ग्लोबल मीडिया चैनल ब्रेकबल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 10 फरवरी को दुबई से इंडोनेशिया आते वक्त एमवी आशी को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा था. उस समय उसपर 1900 टन डामर था.
We are happy that the 3 crew members of M.V. Aashi, who had been detained in Feb. 2023 after their ship ran aground returned home to India today. We thank the Ministry of Foreign Affairs of Indonesia for their cooperation in making this possible. pic.twitter.com/MslT2VrgnD
— India in Indonesia (@IndianEmbJkt) November 8, 2023
रिपोर्ट में बताया गया कि जब चालक दल को यह महसूस हुआ कि जहाज पानी में डूब रहा है तो उसने इंडोनेशियाई अधिकारियों से नियास द्वीप के जहाज को बांधने की अनुमति मांगी. इसके बाद चालक दल के सभी 20 सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया.
17 सदस्यों को पहले ही हो गई थी वापसी
24 फरवरी तक चालक दल के 17 सदस्यों को वापस भेज दिया गया, लेकिन आगे की जांच के लिए कैप्टन संजीव कुमार,चीफ इंजीनियर संजय कुमार पांडे और मुख्य अधिकारी सियाब सलाम को रोक लिया गया. इसके बाद तीनों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए और कोर्ट गार्ड और इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सभी के दस्तावेज जब्त कर लिए और उन्हें हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में बुनियादी सुविधाओं की कमी का लगाया आरोप, कहा- गड़बड़ी की जांच हो