नई दिल्ली: 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने वाला है और पूरे देश में चौकसी बरती जा रही है लेकिन इस बीच तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जो बेहद गंभीर हैं और चौंका देने वाले हैं. दिल्ली से एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है, नोएडा में जेहाद के मैसेज पहुंच रहे हैं और अमरोहा में 4 कश्मीरी पुलिस हिरासत में लिए गए हैं.
नोएडा में जेहाद के मैसेज
नोएडा के एक शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं जिनमें आतंकी बनने की अपील की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. इस मैसेज में लिखा है कि ओसामा बिन लादेन खुदा है और तुम जेहाद के लिए आतंकी बन जाओ. शैलेंद्र शर्मा को ऐसे मैसेज 10 जनवरी से आ रहे हैं.
दिल्ली से बड़ा आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य तौकीर कुरैशी को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. तौकीर देश में कई बम धमाकों की वारदातों में शामिल था. इसने अंग्रेजी मीडियम स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. कुरैशी को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है. इसे भारत का बिन लादेन भी कहा जाता है.
अमरोहा में पकड़े गए कश्मीरी
यूपी पुलिस ने 4 संदिग्ध कश्मीरियों को पकड़ा है जो बस में सवार थे और कोडवर्ड में बातें कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इन लोगों का व्यवहार संदिग्ध है और इसी कारण इनसे पूछताछ की जा रही है. इन लोगों का व्यवहार और भाषा बस कंडक्टर और बस में सवार एक पुलिसकर्मी को अजीब लगा था. खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूछताछ में जुटे हैं.
26 जनवरी से पहले सामने आए इन तीन मामलों ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Jan 2018 12:41 PM (IST)
26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने वाला है और पूरे देश में चौकसी बरती जा रही है लेकिन इस बीच तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जो बेहद गंभीर हैं और चौंका देने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -