जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की नापाक हरकत लॉइन ऑफ कंट्रोल पर सामने आई है. सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं पांच अन्य घायल हैं. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और रजौरी में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल के नौगाम सेक्टर, कुपवाड़ा में बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार और अन्य हथियारों से फायरिंग शुरू हो गई. इसमें 2 जवान शहीद हो गए और 4 अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.'
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में भारतीय सेना के हवलदार कुलदीप सिंह, शुभम शहीद हो गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि धोखेबाजी से की गई पाकिस्तानी फायरिंग का भारतीय सेना ने भी मूंहतोड़ जवाब दे रही है. बता दें कि बुधवार की रात को लांस नायक करनैल सिंह पूंछ के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हो गए थे. वहीं विरेंद्र सिंह घायल हुए थे.
बता दें कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान को गोलाबारी करना भारी पड़ गया. नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का एक कैप्टन समेत उसके तीन सैनिक ढेर हो गए. उसकी चार चौकियां पूरी तरह तबाह हो गई हैं. पांच अन्य चौकियों को नुकसान भी हुआ है। पाकिस्तानी सेना के छह जवान गंभीर रूप से जख्मी होने की भी सूचना है. पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार की देर शाम को कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.