भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, कल बीएसएफ जवान हुए थे शहीद
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के तीन जवानों को मार गिराया है. सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए थे.
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया है. सेना ने जवाबी कार्रवाई में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मार गिराए. भारतीय सेना ने यह कार्रवाई रावलकोट में रखचिकरी सेक्टर में की.
दरअसल, सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए और पांच साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. 24 अन्य घायल भी हुए. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया है.
एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों में लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन जारी रखते हुए पुंछ सेक्टर की अग्रिम चौकी पर गोले दागे जिससे बीएसएफ की 168 बटालियन के इंस्पेक्टर टी एलेक्स लालमिनलुम समेत पांच कर्मी घायल हो गए थे.
पाकिस्तान ने पहली बार भारत के खिलाफ एफ-16 के इस्तेमाल का संकेत दिया
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ इंस्पेक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया जबकि बीएसएफ के अन्य घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर असैन्य क्षेत्रों को भारी हथियारों और मोर्टार बमों से निशाना बनाया है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.