अबू धाबी, हांगकांग और दुबई के 3 यात्री बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिले कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल
Coronavirus In India: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विदेश से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें आज तीन यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं.
Coronavirus In India: चीन में कोरोना कहर के बीच अब जापान से लेकर दुनिया के कई देशों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अन्य देशों में बने हालात को देख भारत सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है. देश के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. इसी प्रक्रिया के दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 3 विदेशी यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. बेंगलुरु के केआईए एयरपोर्ट पर विदेश से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें तीन यात्री पॉजिटिव मिले हैं. ये तीन यात्री अबू धाबी, हांगकांग और दुबई से आए हैं जिन्हें बेंगलुरु के बोरिंग अस्पताल भेजा गया है. इन तीनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 268 नए मामले दर्ज
देश में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 268 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के बाद अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 188 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
वहीं, इन बढ़ते मामलों के बीच सरकारी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 40 दिनों में कोविड-19 मामलों फिर से रफ्तार देखने को मिल सकती है. उन्होंने लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. हालांकि ये भी साफ कहा गया है कि अगर देश में नई लहर आती है तो मौतों की संख्या बढ़ेगी नहीं और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें.