दाऊद की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, दिल्ली और दक्षिण भारत के RSS नेताओं की हत्या की सुपारी लेने वाले 3 गिरफ्तार
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इनके निशाने पर केरल और कर्नाटक के आरएसएस के दो बड़े नेता थे. केरला का सोनू उर्फ तस्लीम हत्या की साजिश रचने का मास्टरमाइंड था.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया है. दक्षिण राज्य केरल और कर्नाटक में आरएसएस नेताओं की हत्या की सुपारी लेने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन तीनों आरोपियों ने दो करोड़ रुपए में आरएसएस नेताओं की हत्या की सुपारी ली थी.
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए तीनों आरोपी
हत्या की साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एफआईआर के मुताबिक दिल्ली में भी कई वीवीआईपी इनके निशाने पर थे. इन तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.
कहां के रहने वाले हैं ये आरोपी?
हत्या की साजिश रचने में वली मोहम्मद अफगान, सोनु उर्फ तहसीम और दरियाउज्दीन नाम के ये तीनों लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि वली अफगानिस्तान का, सोनु केरल का और रियाउज्दीन दिल्ली का रहने वाला है.
Delhi's Patiala House Court sends the 3 people who were arrested by Delhi Police Special Cell in connection with a planned attack on members of a socio-religious organisation in south India, on a 3-day police custody. pic.twitter.com/tNcNnPnXBk
— ANI (@ANI) January 19, 2019
सोनू उर्फ तस्लीम है गिरोह का मास्टरमाइंड
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इनके निशाने पर केरल और कर्नाटक के आरएसएस के दो बड़े नेता थे. केरला का सोनू उर्फ तस्लीम हत्या की साजिश रचने का मास्टरमाइंड था, जिसने रियाजुद्दीन और वली मोहम्मद को हायर किया था. सूत्रों के मुताबिक, इनकी तरफ से ही शूटर को दो करोड़ की सुपारी दी गई थी.
यह भी पढ़ें-
ममता की महारैली में बोले केजरीवाल, ‘मोदी-शाह ने किया देश का बेड़ा गर्क, देश में घोला नफरत का जहर’ ममता की महारैली पर बोले पीएम मोदी- डरकर सभी विपक्षी दल आए साथममता की महारैली: यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मुद्दा मोदी नहीं हैं, मुद्दे ही मुद्दा हैं
लोकसभा चुनाव: किस राज्य में कौन सा मुद्दा तय करेगा 2019 का रुख, यहां जानिए वीडियो देखें-